" "

भ्रष्टाचार के खिलाफ भारत समर्थक

मेनका ने किया सोनिया को बेपर्दा

Click the photo to enlarge

बरेली। आंवला से भारतीय जनता पार्टी सांसद मेनका गांधी ने सीधा आरोप लगाया है कि स्विस बैंक में जमा आधा से ज्यादा धन कांग्रेस नेताओं का है।


उन्होंने कहा कि विदेशी बैंक में संचालित बैंक खातों की जांच कराने में इसी वजह से कांग्रेस कतरा रही है और इस काले धन को बचाने में कांग्रेस ने पूरी ताकत लगा रखी है।


कांग्रेस को ‘शर्म’ आनी चाहिए: मेनका




संसदीय क्षेत्र में भ्रमण के दौरान ‘यूनीवार्ता’ से बातचीत में उन्होंने कहा कि बोफोर्स दलाली का धन भी विदेशी बैंकों में जमा किया गया था।


श्रीमती सोनिया गांधी पर निशाना साधते हुए भाजपा नेता ने कहा कि बोफोर्स दलाली का पैसा सीधे इटली के बैंक में जमा हुआ, क्योंकि बोफोर्स की दलाली करनेवाला मुखिया इन्हीं के गांव का था।


मेनका ने घोषित की 18 करोड़ की सम्पत्ति




सांसद मेनका गांधी ने कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह की भाषा और भाषण को सड़कछाप बताया और कहा कि देश में तो कोई यह भाषा पसंद नहीं करता है। जाहिर है कि यह भाषा किसी विदेशी के इशारे पर इस्तेमाल हो रही है।


एक सवाल के जवाब में कांग्रेसी युवराज राहुल गांधी की लम्बी उम्र की कामना करते हुए उन्होंने कहा कि वे प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं, तो बनें। इस देश में प्रधानमंत्री बनने के लिए किसी योग्यता की जरूरत नहीं है। मौजूदा प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह इसका उदाहरण हैं।
" "