विदेश में जमा काले धन को स्वदेश लाने के मुद्दे पर मुहिम चला रहे योग गुरू बाबा रामदेव ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर वह वाकई में ईमानदार हैं तो काले धन को राष्ट्रीय संपत्ति घोषित कर देना चाहिए।
तीन जून से राजधानी दिल्ली के जंतर-मंतर पर समाजसेवी अन्ना हजारे के साथ एक दिन का अनशन तथा देशव्यापी आंदोलन की रूपरेखा पेश करने के लिए यहां आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बाबा रामदेव ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधा।
उन्होंने कहा कि हालांकि डॉ. सिंह व्यक्तिगत रूप से ईमानदार कहलाते हैं लेकिन अगर वाकई वह ईमानदार हैं और भ्रष्टाचार खत्म करना चाहते हैं तो उन्हें काले धन को राष्ट्रीय संपत्ति घोषित करने तथा भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए जनलोकपाल विधेयक लाना चाहिए।
रामदेव ने साफ किया कि उन्हें अपने आंदोलन में अन्ना टीम के सदस्यों का सहयोग लेने में कोई दिक्कत नहीं है। हालांकि अन्ना टीम के कुछ सदस्यों के साथ कश्मीर एवं अन्य कुछ मुद्दे पर व्यक्तिगत मतभेद हैं लेकिन वह हजारे एवं अन्ना टीम में कोई फर्क नहीं करते और जंतर-मतर पर होने वाले अनशन के दौरान अन्ना टीम के सदस्य भी उपस्थित रहेंगे।
तीन जून से राजधानी दिल्ली के जंतर-मंतर पर समाजसेवी अन्ना हजारे के साथ एक दिन का अनशन तथा देशव्यापी आंदोलन की रूपरेखा पेश करने के लिए यहां आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बाबा रामदेव ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधा।
उन्होंने कहा कि हालांकि डॉ. सिंह व्यक्तिगत रूप से ईमानदार कहलाते हैं लेकिन अगर वाकई वह ईमानदार हैं और भ्रष्टाचार खत्म करना चाहते हैं तो उन्हें काले धन को राष्ट्रीय संपत्ति घोषित करने तथा भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए जनलोकपाल विधेयक लाना चाहिए।
रामदेव ने साफ किया कि उन्हें अपने आंदोलन में अन्ना टीम के सदस्यों का सहयोग लेने में कोई दिक्कत नहीं है। हालांकि अन्ना टीम के कुछ सदस्यों के साथ कश्मीर एवं अन्य कुछ मुद्दे पर व्यक्तिगत मतभेद हैं लेकिन वह हजारे एवं अन्ना टीम में कोई फर्क नहीं करते और जंतर-मतर पर होने वाले अनशन के दौरान अन्ना टीम के सदस्य भी उपस्थित रहेंगे।