" "

भ्रष्टाचार के खिलाफ भारत समर्थक

पीएम पर बाबा के प्रहार से भड़की कांग्रेस

कांग्रेस ने अन्ना और रामदेव के साथ-साथ अनशन पर बैठने की आलोचना की है.


कांग्रेस ने अन्ना की प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर आरोप लगाने के लिए भी खिंचाई की और कहा कि यह देश हित में नहीं है.


केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि कार्यकर्ता भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई के नाम पर लोकतांत्रिक संस्थाओं को नुकसान पहुंचा रहे हैं.


उन्होंने कहा, ‘भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई के नाम पर वे सभी संस्थाओं को नष्ट कर रहे हैं. प्रधानमंत्री का पद लोकतांत्रिक संस्थाओं में सबसे ऊंचा है और इस पर हमला करना लोकतंत्र के हित में नहीं है.’


रामदेव ने अनशन के दौरान रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री को व्यक्तिगत ईमानदारी के साथ राजनीतिक ईमानदारी भी सुनिश्चित करनी चाहिए.



उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री कहते हैं कि वह ईमानदार हैं. लेकिन देश उन्हें अलग से नहीं देख रहा.’
" "