" "

भ्रष्टाचार के खिलाफ भारत समर्थक

राजनीतिक व संवैधानिक ईमानदारी भी निभाएं पीएम : बाबा रामदेव

सामाजिक कार्यकर्ता अन्‍ना हजारे के साथ दिल्‍ली में अनशन कर रहे योगगुरु बाबा रामदेव ने केंद्र सरकार की नीतियों पर करारा प्रहार करते हुए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से 'राजनीतिक ईमानदारी' बरतने की अपील की है.


संसद मार्ग पर मौजूद हजारों आंदोलनकारियों की मौजूदगी में बाबा रामदेव ने कहा कि प्रधानमंत्री व्‍यक्तिगत रूप से ईमानदार हैं, लेकिन देश उनसे राजनीतिक जीवन में भी ईमानदारी की उम्‍मीद करता है.


रामदेव ने कहा कि आंदोलन से मजबूत जनलोकपाल भी बनेगा और विदेशों में गया भारत का कालाधन भी वापस आएगा.


केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए रामदेव ने कहा कि सत्ता में बैठे लोगों ने ही देश में अराजकता फैलाई है. उन्‍होंने कहा कि भ्रष्‍टाचारियों को उम्रकैद और फांसी की सजा दी जानी चाहिए.


बाबा रामदेव और अन्ना हजारे ने काला धन और भ्रष्टाचार के खिलाफ राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के संसद मार्ग पर अपना एकदिवसीय अनशन शुरू किया.


दिल्ली के संसद मार्ग पर अनशन रविवार सुबह लगभग 10.15 बजे शुरू हुआ. अनशन का आयोजन रामदेव द्वारा पिछले वर्ष रामलीला मैदान में किए गए अनशन के एक वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में किया गया है. अनशन शाम छह बजे तक चलेगा. रामदेव को पिछले वर्ष 3 और 4 जून के बीच आधी रात को रामलीला मैदान से गिरफ्तार कर लिया गया था.


रामदेव और अन्ना ने अनशन शुरू करने से पहले राजघाट जाकर महात्मा गांधी की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की. इस बीच संसद मार्ग पर अन्ना और रामदेव के समर्थकों की भारी भीड़ जमा हो गई है.


रामदेव ने राजघाट के लिए प्रस्थान करने से पहले संवाददाताओं से कहा, 'यह तो शुरुआत है, आंदोलन और तेज होगा और अगस्त तक यह बहुत बड़ा रूप ले लेगा.'


रामदेव ने कहा, 'देश के करोड़ों लोग हमारे साथ होंगे. सरकार को काले धन के खिलाफ कड़े कदम उठाने होंगे, जैसा कि हमने मांग की है.' उन्होंने यह भी कहा कि विभिन्न राज्यों में भी धरने का आयोजन किया जा रहा है.


एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्होंने व्यापक बंदोबस्त किए हैं. दिल्ली पुलिस के जवानों के अलावा अर्धसैनिक बलों की 20 कम्पनियां तैनात की गई हैं. भीड़ को सम्भालने के लिए सीसीटीवी कैमरें भी लगाए गए हैं.






और भी... http://aajtak.intoday.in/story.php/content/view/699195/Baba-Ramdev-asks-Manmohan-Singh-to-make-his-Cabinet-corruption-free.html
" "