" "

भ्रष्टाचार के खिलाफ भारत समर्थक

IPL में काला धन, FDI काले धन की चाबी: बाबा रामदेव

योगगुरु बाबा रामदेव ने रविवार को यहां केंद्र सरकार पर काले धन को लेकर निशाना साधते हुए कहा कि देश में आ रहा प्रत्यक्ष विदेशी निवेश काले धन की चाबी है। अगर सरकार इसका मूल स्रोत बता दे तो देश में 80 प्रतिशत काले धन का पता लग जायेगा।


उन्होंने एक कागज दिखाते हुए कहा कि देश में 20 लाख करोड़ रुपये का विदेशी निवेश हुआ है तो सरकार बताये कि इसका स्रोत क्या है। उन्होंने यहां संसद मार्ग पर आंदोलन की अगुआई करते हुये कहा कि एफडीआई की चाबी से ही काले धन की वापसी का रास्ता खुलेगा।


रामदेव ने आई पी एल टूर्नामेंट को आड़े हाथों लेते हुये कहा कि आई पी एल में भी काला धन शामिल है, जहां लड़के लड़कियां डांस करते हैं।
" "