नई दिल्ली। योग गुरू बाबा रामदेव ने एक बार फिर सरकार से काला धन वापस लाने की मांग की है। जंतर मंतर पर अन्ना हजारे के साथ अनशन पर बैठे रामदेव ने सरकार के सामने प्रमुख रूप से 7 मांगे रखी है। इन सात मांगों के पूरी नहीं होने पर बाबा ने आंदोलन को तेज करने की बात कही। बाबा ने एफडीआई को काले धन का प्रमुख स्त्रोत बताते हुए कहा कि सरकार देश में आए 20 लाख करोड़ के विदेशी पूंजी निवेश का स्त्रोत बताए।
बाबा ने कहा कि विदेशी पूंजी निवेश का स्त्रोत बताते ही काले धन का सच सामने आ जाएगा। बाबा रामदेव ने सरकार से पूछा कि काला धन अभी तक वापस क्यों नहीं आया? बाबा ने कहा कि ब्लैक मनी ब्लॉक मनी हो गया है। उन्होंने कहा कि आईपीएल में भी लगा है काला धन लगा है। उन्होंने कहा कि वह आसन करते करते सिंहासन हिलात रहें। बाबा ने कहा कि सरकार मजबूत लोकपाल बिल लाने से क्यों डर रही है।
1.400 करोड़ रूपए का काला धन वापस लाओ
2.काले धन को राष्ट्रीय संपत्ति घोषित करो
3.सरकारी काम तय सीमा में निपटाया जाए
4.पांच सौ और हजार के नोट बंद किए जाए
5.भ्रष्टाचारियों को उम्रकैद या फांसी की सजा हो
6.भ्रष्टाचार से जुड़े मामलों के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट बने
7.भ्रष्टाचार से जुड़े मामलों की सुनवाई 1 साल में हो
प्रधानमंत्री ईमानदार कैबिनेट बनाएं
बाबा रामदेव ने कहा कि लोग प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की व्यक्तिगत ईमानदारी की इज्जत करते हैं। उन्हें अपनी संवैधानिक ईमानदारी भी निभानी चाहिए और ईमानदार कैबिनेट बनाने पर ध्यान देना चाहिए।
आईपीएल में भी लगा है काला धन
रामदेव ने कहा कि आईपीएल में भी ब्लैक मनी शामिल है। योगगुरू ने कहा कि आईपीएल में सुरा-सुंदरी का खेल होता है और यहां खिलाडियों को ब्लैक मनी से खरीदा जाता है। ब्लैक मनी देश के विकास में लगता तो देश की यह दशा नहीं होती और गरीबी नक्सलवादए माओवाद तथा आतंकवाद जैसी समस्याएं भी न पनपतीं।
बाबा-अन्ना एक मंच पर
जंतर मंतर पर बाबा रामदेव और अन्न हजारे जंतर-मंतर पर एक साथ अनशन पर बैठे। टीम अन्ना के सदस्य अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और किरण बेदी भी अनशन में शामिल हैं। बाबा रामदेव और अन्ना राजघाट पहुंचे। वहां उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी।
बाबा ने कहा कि विदेशी पूंजी निवेश का स्त्रोत बताते ही काले धन का सच सामने आ जाएगा। बाबा रामदेव ने सरकार से पूछा कि काला धन अभी तक वापस क्यों नहीं आया? बाबा ने कहा कि ब्लैक मनी ब्लॉक मनी हो गया है। उन्होंने कहा कि आईपीएल में भी लगा है काला धन लगा है। उन्होंने कहा कि वह आसन करते करते सिंहासन हिलात रहें। बाबा ने कहा कि सरकार मजबूत लोकपाल बिल लाने से क्यों डर रही है।
1.400 करोड़ रूपए का काला धन वापस लाओ
2.काले धन को राष्ट्रीय संपत्ति घोषित करो
3.सरकारी काम तय सीमा में निपटाया जाए
4.पांच सौ और हजार के नोट बंद किए जाए
5.भ्रष्टाचारियों को उम्रकैद या फांसी की सजा हो
6.भ्रष्टाचार से जुड़े मामलों के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट बने
7.भ्रष्टाचार से जुड़े मामलों की सुनवाई 1 साल में हो
प्रधानमंत्री ईमानदार कैबिनेट बनाएं
बाबा रामदेव ने कहा कि लोग प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की व्यक्तिगत ईमानदारी की इज्जत करते हैं। उन्हें अपनी संवैधानिक ईमानदारी भी निभानी चाहिए और ईमानदार कैबिनेट बनाने पर ध्यान देना चाहिए।
आईपीएल में भी लगा है काला धन
रामदेव ने कहा कि आईपीएल में भी ब्लैक मनी शामिल है। योगगुरू ने कहा कि आईपीएल में सुरा-सुंदरी का खेल होता है और यहां खिलाडियों को ब्लैक मनी से खरीदा जाता है। ब्लैक मनी देश के विकास में लगता तो देश की यह दशा नहीं होती और गरीबी नक्सलवादए माओवाद तथा आतंकवाद जैसी समस्याएं भी न पनपतीं।
बाबा-अन्ना एक मंच पर
जंतर मंतर पर बाबा रामदेव और अन्न हजारे जंतर-मंतर पर एक साथ अनशन पर बैठे। टीम अन्ना के सदस्य अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और किरण बेदी भी अनशन में शामिल हैं। बाबा रामदेव और अन्ना राजघाट पहुंचे। वहां उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी।
