" "

भ्रष्टाचार के खिलाफ भारत समर्थक

बचा सकते हो तो बचा लो देश को : विनोद रॉय

देश के कॉम्पट्रोलर और ऑडिटर जनरल (सीएजी) विनोद राय ने चौंकाने वाला बयान दिया है। कई घोटालों का पर्दाफाश करने वाले राय ने टेलीकॉम घोटाला, कॉमनवेल्थ खेल घोटाला समेत कई घोटालों की परतें उधेड़ी हैं। सीएजी विनोद राय ने कहा है कि लोकतंत्र दोराहे पर खड़ा है। लोगों को आगे आना होगा, अपनी आवाज बुलंद करनी होगी क्योंकि मुट्ठी भर लोग जनता की आवाज बन चुके हैं।

दिल्ली के हिंदू कॉलेज के छात्र रहे कैग विनोद राय को उनके कॉलेज ने सम्मानित करने के लिए शुक्रवार को बुलाया था। पूर्व छात्रों के सम्मान समारोह के दौरान विनोद राय ने देश की हालत पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि

आज लोकतंत्र दोराहे पर खड़ा है, ऐसे में यहां आए सभी लोगों को इस बात की कोशिश करनी होगी कि हम मौन बहुमत न बने रहें।

हिंदू कॉलेज ने विनोद राय के साथ साथ जनता पार्टी के नेता सुबह्रमण्यम स्वामी को भी सम्मानित किया।

जनवरी 2008 में कैग नियुक्त हुए विनोद राय ने मजाक मजाक में ये भी कहा कि उनके काम की वजह से धीरे धीरे उनके दोस्तों की तादाद घट रही है दुश्मनों की बढ़ रही है। विनोद राय ने मौजूदा राजनीतिक हालात पर और टिप्पणी भी की जो कि काफी संजीदा हैं। उन्होंने कहा कि बहुमत के लिए वक्त आ गया है कि वो अपनी चुप्पी तोड़े क्योंकि सिर्फ चंद लोग बहुमत यानि जनता की आवाज बन गए हैं।
" "