" "

भ्रष्टाचार के खिलाफ भारत समर्थक

Day of Martyrdom

आज शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव का शहीदी दिवस है. आज ही के दिन 1931 में इन तीन आज़ादी के दीवानों को फांसी दे दी गयी थी. आज हम आजाद तो हैं, पर क्या ये वही आज़ादी है जिसके लिए इन्होने और इनके जैसे सैंकड़ों, हजारों और लोगों ने अपनी जान दी थी?


आज भी हर साल भ्रष्टाचार के विरुद्ध आवाज़ उठाने के कारण कई लोग मार दिए जाते हैं . अमित जेठवा, सत्येन्द्र दुबे, मंजुनाथ शणमुघम, IPS नरेन्द्र कुमार और इनके ही जैसे जाने कितने और इमानदार लोग हर साल दर्दनाक मौत मर रहे हैं. किसी को गोली मारी जाती है, किसी को जिन्दा जला दिया जाता है, कोई पत्थरों के ढ़ेर के नीचे कुचल कर मर जाता है.
आज, शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को श्रद्धांजलि देने के साथ ही हमें इस लोकतंत्र को उस दिशा में ले जाने का संकल्प भी करना होगा जिसका सपना इन शहीदों ने देखा था. जय हिंद. ||


Today is the Day of Martyrdom of Shaheed Bhagat Singh, Rajguru and Sukhdev. On this date in 1931 these three were hanged till death. Today we are independent, but is this the independence for which they and hundreds, rather thousands like them gave their lives?


Even today, every year some people get killed for raising their voice against corruption. Amit Jethwa, Satyendra Dubey, Manjunath Shanmughan, IPS Narendra Kumar and many other honest people like them get killed every year. Someone is shot, someone is burnt alive and someone comes under a tractor filled with illegally mined stone.


Today, along with paying our homage and respect to Shaheed Bhagat Singh, Rajguru and Sukhdev let us take a vow to take this nation in the direction which these martyrs had dreamed of. Jai Hind
" "