" "

भ्रष्टाचार के खिलाफ भारत समर्थक

कर्नाटक वक्फ बोर्ड में दो लाख करोड़ का घोटाला

कर्नाटक अल्पसंख्यक आयोग ने राज्य वक्फ बोर्ड में दो लाख करोड़ रुपए के भूमि घोटाले का खुलासा किया है।

कर्नाटक अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष अनवर मनिपद्दी ने मुख्यमंत्री सदानंद गौड़ा को रिपोर्ट सौंपने के बाद पत्रकारों से कहा कि मैंने वक्फ बोर्ड भूमि घोटाले से संबंधित आरोप की रिपोर्ट मुख्यमंत्री को सौंप दी है और इस रिपोर्ट को सदन में रखा जाएगा। इस घोटाले में कई प्रमुख राजनेताओं के साथ ही कई वक्फ बोर्डों के सदस्य, वक्फ अधिकारी, दलाल तथा भूमि माफिया शामिल हैं।

वक्फ बोर्ड की भूमि में हुए भारी घोटाले की शिकायतों तथा अखबारों में प्रकाशित खबरों के बाद राज्य सरकार ने आरोपों की जांच के लिए पिछले वर्ष नवंबर में जांच आयोग का गठन किया जिसने सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है।

मनिपद्दी ने घोटाले में शामिल राजनेताओं के नाम उजागर करने से इंकार किया और कहा कि यह काम राज्य विधानसभा का है। उन्होंने कहा कि बोर्ड के पास 54 हजार एकड़ पंजीकृत भूमि है, जिसमें से करीब 27 हजार एकड़ भूमि में गड़बड़ी हुई है।
" "