" "

भ्रष्टाचार के खिलाफ भारत समर्थक

संसद में पेश होकर सफाई देंगे केजरीवाल

टीम अन्ना के प्रमुख सदस्य अरविंद केजरीवाल के खिलाफ संसद ने विशेषाधिकार हनन का नोटिस जारी किया है। सांसद सज्जन वर्मा ने केजरीवाल के उस बयान पर नोटिस भेजा है जिसमें उन्होंने सांसदों को गुंडा और बलात्कारी कहा था। नोटिस पर प्रतिक्रिया देते हुए टीम अन्ना के प्रमुख सदस्य

कुमार विश्वास ने कहा है कि अरविन्द के उस बयान पर नोटिस भेजा गया है जिसमें उन्होंने संसद के द्वारा ही दी गयी जानकारी के अनुसार ही बताया था की कितने और कैसे अपराधी संसद में हैं।

कुमार के मुताबिक सांसद सज्जन वर्मा के अनुसार इस गोपनीय जानकारी को सार्वजनिक करने से कलमाड़ी, राजा, अमर सिंह, लालू यादव, कनिमोझी जैसे नेताओं वाली संसद की "गरिमा" का हनन हो गया है। उन्होंने इस बात पर नोटिस जारी किए जाने पर दुख जाहिर किया है।

गौरतलब है कि यूपी विधानसभा चुनावों अभियान चला रही टीम अन्ना के प्रमुख सदस्य अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि संसद में हत्यारे और बलात्कारी बैठे हैं। लालू, मुलायम और राजा जैसे लोग संसद में बैठ कर देश का कानून बना रहे हैं। इनसे संसद को निजात दिलाने की जरूरत है।
" "