" "

भ्रष्टाचार के खिलाफ भारत समर्थक

रामदेव बने ब्रॉंड एंबेसडर. दिग्विजय ने बताया फ्रॉड

नई दिल्ली। योगगुरू बाबा रामदेव अब पूर्ण रूप से व्यावसायिक बन गए हैं। उन्होंने खुद को स्वदेशी का ब्रॉंड एंबेसडर घोषित करते हुए गुरूवार को अपने उत्पाद खुदरा बाजार में उतार दिए। दूसरी तरफ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने उन्हें "फ्रॉड एंबेसडर" बताया है।

पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के 100 फूड प्रॉडक्ट्स और हर्बल कॉस्मेटिक्स को दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ के खुले बाजार में लॉन्च किया गया। बाबा रामदेव ने इस मौके पर बताया कि 10 मार्च तक बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, असम, पश्चिम बंगाल, उत्तराखंड, छत्तीसगढ, राजस्थान और गुजरात में ये उत्पाद पेश कर दिए जाएंगे।

अप्रैल के अंत तक पूरे देश में खुले बाजार में ये प्रॉडक्ट मिलने लगेंगे। इसके लिए जिला स्तर पर 600 डिस्ट्रिब्यूटर्स की नियुक्ति हो चुकी है। बाबा ने रीटेल सेक्टर में मल्टीनेशनल कंपनियों से दो-दो हाथ करने का इरादा जताते हुए दावा किया कि ये प्रॉडक्ट्स अन्य कंपनियों के उत्पादों की तुलना में 30 से 50 फीसदी तक सस्ते होंगे। नवरत्न आटा (2 किलोग्राम का पैकिट 100 रूपये में), उ”वल डिटजेंüट पाउडर (आधा किलो का पैक 30 रूपये), दंत कांति पेस्ट (100 ग्राम का पैक 35 रूपये) जैसे प्रॉडक्ट्स खुले बाजार में पेश किए गए हैं।

उन्होंने कहा कि तीन हजार से ज्यादा आबादी वाले गांवों में एक लाख से अधिक स्वदेशी केंद्र खोलने का लक्ष्य है। जब चीन, जापान और अमेरिका जैसे देश स्वदेशी पर जोर दे रहे हैं, तो भारत में ऎसा क्यों नहीं किया जा सकता हैक् इस मौके पर बाबा रामदेव के सहयोगी आचार्य बालकृष्ण ने बताया कि पतंजलि ने हरिद्वार में दुनिया का सबसे बडा हर्बल फूड पार्क बनाया है, जो केंद्र सरकार की 10 मेगा फूड पार्क बनाने की योजना के तहत स्थापित किया गया है।

उन्होंने इस योजना के लिए केंद्र को धन्यवाद भी दिया और कहा कि इस योजना के तहत यह पहला पार्क है, जो उत्पादन के चरण में पहुंचा है। दिग्विजय ने कहा, रामदेव फ्रॉड नंबर वन उधर, कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह को योगगुरू का यूं बिजनेस में उतरना रास नहीं आ रहा है। उन्होंने रामदेव को फ्रॉड नंबर वन बताते हुए ताना मारा, उनका योग से कोई देना-देना नहीं है। वह बस लोगों के साथ धोखा कर रहे हैं।
SEND THIS POST TO YOUR FACEBOOK FRIENDS/GROUPS/PAGES
" "