सर्तकता ब्यूरो के आइजी शील मधुर ने कहा है कि देश में आज के समय में पैसे की संस्कृति हावी होती जा रही है। लोग पैसा कमाने के लिए भ्रष्ट तरीके अपनाने से भी नहीं चूकते। आज जरूरत इस प्रवृति को बदल कर देश प्रेम की भावना विकसित करने की है। नैतिकता व देश प्रेम से ही हम देश को तरक्की की राह पर आगे बढ़ा सकते है।
शील मधुर जटौली-हेलीमंडी में स्वतंत्रता सेनानी उतराधिकार संगठन के कार्यालय का उद्घाटन करने के बाद आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आज हम स्वतंत्रता सेनानियों की बदौलत आजादी की हवा में सास ले रहे है। यदि हमारे पूर्वज स्वतंत्रता सेनानी भी पैसे की संस्कृति में लिप्त होते तो ये देश कभी आजाद नहीं हो पाता। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे दृढ़ निश्चय करें कि चाहे परेशानी भुगतनी पड़े परन्तु न कभी रिश्वत लेगें न ही कभी रिश्वत देंगे। उन्होने लोगों से अपील की कि वे भ्रष्टाचार की सूचना उन्हे दे। जो लोग अपने नाम उजागर न करना चाहे उनके नाम गुप्त रखे जाएंगे परन्तु साथ ही उन्होंने नसीहत दी कि आपसी दुश्मनी निकालने के लिए सर्तकता ब्यूरो का दुरुपयोग कभी न करे अन्यथा फिर लोगों का इस विभाग से भी विश्वास उठ जाएगा। इस अवसर पर उन्होंने मेजबान कार्यालय में एक शिकायत पेटी भी लगाई तथा कहा कि जो लोग उनके कार्यालय में न आ पाएं वे इस पेटी में अपनी शिकायत डाल सकते है। इस मौके पर आइजी ने स्वतंत्रता सैनानियों की विधवाओ को शाल उड़ाकर समानित किया। समारोह में पटौदी के एसडीएम वत्सल वशिष्ठ ने कहा कि हम स्वतंत्रता सेनानियों की बदौलत ही आजादी की हवा में सास ले पा रहे है। मुख्य अतिथि हरियाणा स्वतंत्रता सैनानी सम्मान समिति के प्रदेशाध्यक्ष हरिराम आर्य ने बताया कि उनका संगठन स्वतंत्रता सेनानियों की समस्याओं के निवारण के लिए हर जिले में अपना कार्यालय खोलेगा। इस अवसर पर विधायक गंगाराम, पंचायत समिति पटौदी के चेयरमैन सत्य प्रकाश जरावता, नगरपलिका प्रधान जगदीश सिंह, उप प्रधान भारत भूषण सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
SEND THIS POST TO YOUR FACEBOOK FRIENDS/GROUPS/PAGESशील मधुर जटौली-हेलीमंडी में स्वतंत्रता सेनानी उतराधिकार संगठन के कार्यालय का उद्घाटन करने के बाद आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आज हम स्वतंत्रता सेनानियों की बदौलत आजादी की हवा में सास ले रहे है। यदि हमारे पूर्वज स्वतंत्रता सेनानी भी पैसे की संस्कृति में लिप्त होते तो ये देश कभी आजाद नहीं हो पाता। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे दृढ़ निश्चय करें कि चाहे परेशानी भुगतनी पड़े परन्तु न कभी रिश्वत लेगें न ही कभी रिश्वत देंगे। उन्होने लोगों से अपील की कि वे भ्रष्टाचार की सूचना उन्हे दे। जो लोग अपने नाम उजागर न करना चाहे उनके नाम गुप्त रखे जाएंगे परन्तु साथ ही उन्होंने नसीहत दी कि आपसी दुश्मनी निकालने के लिए सर्तकता ब्यूरो का दुरुपयोग कभी न करे अन्यथा फिर लोगों का इस विभाग से भी विश्वास उठ जाएगा। इस अवसर पर उन्होंने मेजबान कार्यालय में एक शिकायत पेटी भी लगाई तथा कहा कि जो लोग उनके कार्यालय में न आ पाएं वे इस पेटी में अपनी शिकायत डाल सकते है। इस मौके पर आइजी ने स्वतंत्रता सैनानियों की विधवाओ को शाल उड़ाकर समानित किया। समारोह में पटौदी के एसडीएम वत्सल वशिष्ठ ने कहा कि हम स्वतंत्रता सेनानियों की बदौलत ही आजादी की हवा में सास ले पा रहे है। मुख्य अतिथि हरियाणा स्वतंत्रता सैनानी सम्मान समिति के प्रदेशाध्यक्ष हरिराम आर्य ने बताया कि उनका संगठन स्वतंत्रता सेनानियों की समस्याओं के निवारण के लिए हर जिले में अपना कार्यालय खोलेगा। इस अवसर पर विधायक गंगाराम, पंचायत समिति पटौदी के चेयरमैन सत्य प्रकाश जरावता, नगरपलिका प्रधान जगदीश सिंह, उप प्रधान भारत भूषण सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।