" "

भ्रष्टाचार के खिलाफ भारत समर्थक

दागियों की टोली से घिरे अन्ना


मल्लिका साराभाई
जन लोकपाल आदोलन में गाधीवादी कार्यकर्ता अन्ना हजारे के साथ जुड़ने वाली प्रख्यात नृत्यागना मल्लिका साराभाई ने कहा है कि अन्ना टीम अब राजनीतिक हो गई है और में काफी पहले इस टीम को छोड़ चुकी हू। अन्ना ने भले रामदेव के धरने में शामिल होने का ऐलान कर दिया है लेकिन मल्लिका व उनके समर्थकों को यह बिल्कुल नागवार गुजरा है।


अहमदाबाद के उस्मानपुरा स्थित अपनी नाट्यशाला नटरानी पर एक औपचारिक मुलाकात में पत्रकारों को बताया कि वे भ्रष्टाचार विरोधी एक राष्ट्रीय आदोलन अन्ना हजार के साथ शामिल हुई थी।


गौरतलब है कि अन्ना की गुजरात यात्रा के दौरान मल्लिका ने ही उनके पूरे कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने के साथ उनसे मिलने वाले लोगों व संस्थाओं का चुनाव भी उन्होंने ने ही किया था। हालाकि खुद अन्ना हजारे इस यात्रा के दोरान पूर्व न्यायाधीश लोकायुक्त आरए मेहता के जजेज बंगला निवास पर ठहरे थे लेकिन गुजरात में जनलोकपाल आदोलन की अगुवाई मल्लिका साराभाई को सौंप गए थे।


मल्लिका का कहना है कि उन्होंने टीम अन्ना को पहले ही छोड़ दिया था जब वे राजनीतिक बयान और भाषणबाजी करने लगी थी। हिसार में जाकर तो उन्होंने काग्रेव के खिलाफ प्रचार कर हद ही कर दी। टीम के सदस्य भ्रष्टाचार के खिलाफ जनलोकपाल के गठन के लिए एकजुट हुए थे लेकिन खुद उनकी टीम के ही कई सदस्य दागी निकले। हालाकि मल्लिका ने टीम के सदस्यों का नाम नहीं लिया लेकिन उनका साफ कहना है कि उन्हे टीम अन्ना का राजनीतिक हस्तक्षेप बिल्कुल रास नहीं आया इसलिए उन्होंने खुद को इससे अलग कर लिया।
" "