![]() |
Sheila Dixit , arvind kejriwal, |
केजरीवाल ने राजस्थान के कोटा में पत्रकार वार्ता में कहा कि यह एक बड़ा घपला है और सफाई आम जनता के सामने आनी ही चाहिए ताकि राजनीति में स्वच्छ छवि का दावा करने वाले राजनेताओं का असली चेहरा उजागर हो सके।
केजरीवाल मांगरोल मे नगरपालिका अध्यक्ष अशोक जैन के बुलावे पर यहां आए हैं। जैन को नगरपालिका चुनाव मे नई व्यवस्था राइट टू रिकॉल के कारण दुबारा जनादेश का सामना करना पड़ा था। जिसमें वह विजयी रहे थे।