पाकिस्तान द्वारा भारत के दो सैनिक की हत्या करने के विरोध में बंगा चौक पर राजनीतिक व समाजसेवी संगठनों ने पाकिस्तान का झंडा फूंका। प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद और भारत जिंदाबाद के नारे लगाए।
नगर कौंसिल प्रधान रजिंदर सिंह शूका ने कहा कि पाकिस्तान की हरकत ने दोनों देशों में बढ़ रही नजदीकियों में दरार डाली है। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की वह इस घटना को विश्व स्तर पर उठाएं और पाकिस्तान को आतंकवादी देश घोषित करके अंतराष्ट्रीय स्तर पर इसका बायकाट किया जाएगा। इस मौके पर नगर कौंसिल के पूर्व प्रधान करनैल सिंह गिल, पार्षद विनोद सैनी, हरपाल सिंह पाल, राजीव राणा, पार्षद पवन कुमार पम्मी, नरिंदर हैप्पी, विनय कुमार, हरबंस सचदेवा, सरबजीत सिंह मिंटू, राजिंदर राणा, कुलभूषण शौरी व रिक्की राणा बीनेवाल आदि मौजूद थे।