मायावती के भाई ने किये 760 करोड़ का नकद लेन-देन !!
उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती का 17 करोड़ का ताज कोरिडोर का मामला फिर खुल गया है! 2002 में मायावती ने ताजमहल के आस पास जगह को खूबसूरत कराने के लिए इस प्रोजेक्ट को शुरू किया, और मायावती और उनके भाई इस घोटाले में शामिल हैं !!
हालांकि इलाहबाद कोर्ट ने उनके खिलाफ सारे आरोप खारिज कर दिए थे, पर सुप्रीम कोर्ट ने मायावती को क्लीन चिट देने के लिए बसपा अध्यक्ष, सीबीआई और उत्तर प्रदेश सरकार को नोटिस जारी किया!! ये बात भी ध्यान देने लायक है कि मायावती के भाई आनंद कुमार पर भी मायावती के शासन काल में उनकी 76 कंपनियों में 760 करोड़ की गैरकानूनी गतिविधियों का आरोप है !!
क्या हमारी वर्तमान कानून व्यवस्था को देखते हुए कहा जा सकता है कि ये आरोप साबित होंगे और मायावती को कभी सजा मिलेगी ?