नयी दिल्ली | अरविन्द केजरीवाल ने पिछले रविवार को 'गूगल हैंगआउट' के द्वारा खुलासा किया कि मुकेश अम्बानी ने मीडिया कंपनियों को मानहानि का नोटिस भेजा है। यह नोटिस केजरीवाल के 31 अक्टूबर और नौ नवम्बर के प्रेस कांफ्रेंस का सीधा प्रसारण करने वाली सभी मीडिया कंपनियों को भेजी गयी है।
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjmnp6WW_P9b3yAkiyEfqxLYJxD92llQsEVy_Kc7J6tIGfaotpvOn0tHOb-0kKu4QHy2KFlpKF1M4wKuXsi7EMFSi2keGK_Sy9n7ekumzJq3P2WjacSRDyHMDVlFo3izxR8J9Tj5yI80pRB/s320/kejriwalambani.jpg)
केजरीवाल ने बताया कि नोटिस की एक प्रति उनके पास है और वो मुकेश अम्बानी को एक पत्र द्वारा इसका जवाब देंगे ।
गौरतलब हो कि सामाजिक कार्यकर्ता से नेता बने अरविंद केजरीवाल ने अपने प्रेस कांफ्रेंस में अंबानी की कंपनी रिलायंस को मिले केजी बेसिन के ठेके और उसमें हुई कथित गड़बड़ियों का पर्दाफाश किया था। अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया था कि रिलायंस इंडस्ट्रीज के दबाव में जयपाल रेड्डी को पेट्रोलियम मंत्री के पद से हटाया गया है। अरविंद केजरीवाल की तरफ से रिलायंस इंडस्ट्रीज पर लगाए गए आरोपों के बाद कंपनी के शेयरों में काफी गिरावट आई थी।