![]() |
bikram singh at hemraj house in mathura |
मथुरा : सेनाध्यक्ष जनरल बिक्रम सिंह शहीद लांसनायक हेमराज के परिवार से मिलने मथुरा के शेरनगर पहुंचे और परिवारवालों से मुलाकात की। हेमराज की मौत 8 अगस्त को एलओसी पर पाकिस्तानी सैनिकों के हमले में हुई थी। पाक सैनिक हेमराज का सिर काटकर अपने साथ ले गए थे।
इस दौरान गांव में लोगों का जमावड़ लग गया और यहां पुलिस और सेना की आवाजाही बढ़ गई। सेनाध्यक्ष ने गांव पहुंचकर सबसे पहले शहीद हेमराज को श्रद्धांजलि दी और फिर परिवारवालों से मुलाकात की। इस दौरान परिवारवालों ने सेनाध्यक्ष के सामने कई सेना भर्ती सेंटर खोलने जैसी मांगें रखीं। जनरल ने परिवार को सभी तरह की मदद और उनकी मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया।
सिर वापस लाने की मांग को लेकर हेमराज के परिवारवाले भूख हड़ताल पर भी बैठे थे। परिजनों की मांग थी कि सीमा पर शहीद हुए हेमराज को सम्मान नहीं दिया गया। आर्मी चीफ ने दो दिन पहले मथुरा आने की बात कही थी।