![]() |
jitendra singh |
पाकिस्तान के हमले में शहीद हुए सुधाकर सिंह के गृह ग्राम डढिया आए सिंह ने गुरुवार को संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कहा कि पाकिस्तान को युद्घ विराम का उल्लंघन न करने की सख्त हिदायत दे दी गई है साथ ही प्रधानमंत्री ने चेतावनी भी दे दी है कि भारत इन स्थितियों को बर्दाश्त नहीं करेगा.
एक सवाल के जवाब में सिंह ने कहा कि सीमा पर वायु व थल सेना पूरी तरह सतर्क है और किसी भी हालात से निपटने के लिए तैयार है.
इससे पहले सिंह ने सुधाकर सिंह की मां और परिजनों से मुलाकात की और भरोसा दिलाया कि सरकार उनके साथ है इतना ही नहीं उनकी हर जरुरत को पूरा करने का प्रयास करेगी. इस मौके पर कांग्रेस के विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह भी मौजूद थे.