UN वुमन की प्रमुख मिशेल बैशलेट ने दिल्ली गैंगरेप के दोषियों को सजा देने की मांग करते हुए कहा है कि ऐसा कड़ा संदेश दिया जाना चाहिये कि महिलाओं के खिलाफ अपराध बर्दाश्त नहीं किये जायेंगे.
संयुक्त राष्ट्र की अवर महासचिव एवं यूएन वुमन की कार्यपालक निदेशक मिशेल ने कहा कि एक कड़ा संदेश महिलाओं के खिलाफ ऐसे अपराधों को हतोत्साहित करेंगे.
महिलाओं के अधिकारों को बढ़ावा देने के लिये अफ्रीका के दौरे पर आईं चिली की इस पूर्व राष्ट्रपति ने कहा, ‘उन्हें इसके लिये सजा देने की जरूरत है, लेकिन सभी को एक कड़ा संदेश भी दिया जाना चाहिये कि महिलाओं के खिलाफ हिंसा बर्दाश्त नहीं की जायेगी.’
उन्होंने कहा कि विश्व के कई भागों में बलात्कारियों को सजा देने के लिये पर्याप्त कानून हैं और उन्होंने इन कानूनों को पूरी तरह लागू करने की मांग की. गौरतलब है कि महिलाओं के सशक्तिकरण के लिये संयुक्त राष्ट्र महासभा ने जुलाई 2010 में यूएन वुमन का गठन किया था.