आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पंजाब सरकार द्वारा आम आदमी पर थोपे जाने वाले प्रापर्टी टैक्स का जमकर विरोध किया है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे इस टैक्स का जमकर विरोध करने को आगे आएं।
केजरीवाल व मनीष सिसौदिया ने रविवार इंटरनेट के माध्यम से देश भर के दस राज्यों के 168 जिलों के हजारों कार्यकर्ताओं से बातचीत की जिनमें पंजाब का होशियारपुर जिला भी शामिल है। केजरीवाल ने कहा कि कांग्रेस का इस टैक्स पर विरोध केवल एक दिखावा मात्र है क्योंकि उनकी जानकारी में ऐसा टैक्स पहले से कांग्रेस शासित कई राज्यों में लगा हुआ है। उन्होंने कहा कि भाजपा जब विपक्ष में होती है तो जनता पर थोपे टैक्सों पर अपना विरोध जताती है पर सत्ता पक्ष होने पर वह ऐसे टैक्स आम आदमी पर थोपने में पीछे नहीं हटती।
उन्होंने प्रश्न खड़ा करते हुए कहा कि आम जनता ही क्यों गरीब हो रही है। किसी राजनीतिक पार्टी के बड़े नेता गरीब क्यों नहीं होते? होशियारपुर से श्री केजरीवाल से चर्चा करने वालों में पार्टी की राष्ट्रीय परिषद के सदस्य एडवोकेट नवीन जैरथ, जिला संयोजक अजय कुमार सरोच, सचिव बलबीर सिंह, कोषाध्यक्ष संदीप शर्मा व अन्य पदाधिकारी रिटा. एसडीओ एसपी शर्मा, कुणाल सूद, बलजिंदर पाल सिंह तथा रवि कुमार चीकू आदि शामिल थे।