पाकिस्तान ने पाक अधिकृत कश्मीर और जम्मू-कश्मीर के बीच 'पैगाम-ए-अमन' बस सेवा को निलंबित कर दिया है.
पाकिस्तान के इस फैसले के बाद अब सोमवार को बीच 'पैगाम-ए-अमन' बस सेवा ठप रहेगी.
इस संबंध में पुंछ के व्यापार संचालन अधिकारी (टीएफओ) अब्दुल हामिद शेख ने कहा, "पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा के आर पार चनक द बांग और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के रावलकोट के बीच बस सेवा फिलहाल बंद कर दी है."
उन्होंने आगे कहा, "बस को दोबारा शुरू करने के लिए कोई समय सीमा नहीं दी गई है."
शेख ने कहा कि उन्होंने इसकी जानकारी व्यापार और यातायात के डीजी को दे दी है. शेख मुकाबिक नियंत्रण रेखा पर लगातार गोलीबारी हो रही है और उन्होंने इन हालात से अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है.
ग़ौरतलब है कि मंगलवार को पाकिस्तानी सेना ने सीजफायर का उल्लघंन करते हुए दो भारतीय सैनिकों की हत्या कर दी थी. पाकिस्तान ने हत्या के बाद भारतीय जवानों के सिर भी काट दिए थे.