नई दिल्ली। दिल्ली गैंगरेप केस के मुख्य आरोपी का घर बम से उड़ाने की कोशिश करने वाले तीन में से एक शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार शख्स के पास से दो क्रूड बम बरामद हुए हैं। उससे पूछताछ की जा रही है।
पुलिस को सोमवार को शाम छह बजे के करीब फोन पर सूचना मिली कि तीन युवक गैंगरेप केस के मुख्य आरोपी राम सिंह के घर के करीब घूम रहे हैं और उसे उड़ाने की धमकी दे रहे हैं। राम सिंह का घर साउथ दिल्ली के आरके पुरम के रविदास स्लम एरिया में है।
पुलिस ने बताया कि आसपास के लोगों ने जब इन युवकों से वहां घूमने का मकसद पूछा तो उन्होंने बताया कि वो राम सिंह का घर उड़ाने आए हैं। भीड़ ने उन्हें काबू करने की कोशिश की। दो युवक भागने में सफल रहे जबकि एक को दबोच लिया गया। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।