आसाराम बापू के बाल विवाह की वकालत पर अग्निवेश ने बापू पर निशाना साधते हुए कहा कि बापू आसाराम को आसाराम नहीं निराशाराम भोपू कहना चाहिए। ऐसे उल्टे-सीधे बयान देकर वह अपनी दुकान चला रहे हैं। वह मूर्ख बनाकर लोगों को ठग रहे हैं। अग्निवेश ने यहां तक कह दिया कि आसाराम धर्म के नाम पर कलंक हैं। ऐसे लोगों का समाज से बहिष्कार होना चाहिए। अग्निवेश ने कहा कि सरकार और आसाराम की आपस में मिलीभगत है तभी सरकार आसाराम पर कार्रवाई नहीं कर रही।
गौरतलब है कि आसाराम बापू ने दिल्ली गैंगरेप में पीड़िता की गलती बताई थी जिसके बाद इस मामले ने तूल पकड़ लिया। आसाराम अपने बयान को सही साबित करने के लिए बाल विवाह की वकालत करते हुए नजर आए। उन्होंने कहा कि पहले घरवाले जल्दी विवाह होने से लड़की का ध्यान दो परिवारों पीहर और ससुराल पक्ष की तरफ हो जाता था, लेकिन आज बच्चे 13 साल की उम्र में ही वैलेंटाइन डे मनाते हैं।