सोचिये अगर यूं ही चलता रहा तो कैसा होगा 2050 का भारत. अगर आप नहीं चाहते कि देश का ये हश्र हो तो घरों से बाहर निकालिए और भ्रस्टाचार के खिलाफ इस लड़ाई में अपना योगदान देने को तैयार हो जाइए. याद रखिये अगर आज नहीं जागे तो कल देश का कुछ ऐसा ही हाल होगा. क्या आप अगली पीढ़ी को ऐसा ही हिन्दुस्तान देना चाहते हैं.
जागो भारतवासियों जागो