राजस्थान पत्रिका में छपी एक खबर के अनुसार लोह अयस्क की खदानों के आवंटन में भी कोल ब्लाक आवंटन की ही तरह बन्दर बाँट हुई है..कांग्रेस यूं पी ऐ सरकार ने 2004 से 2011 के बीच लोह अयस्क की 46 खदानों का आवंटन किया..उनमे से अधिकतर खदाने उन्ही कम्पनीज को आवंटित की गयी जिन्हें कोल ब्लाक का भी आवंटन किया गया था। इसमें सरकारी खजाने की लूट कोल ब्लाक आवंटन में हुई लूट से भी अधिक मानी जा रही है
![]() |
Iron ore scam : do not forget to share it |