अन्ना ने केजरीवाल से अलग होने की बात जब से कही है उसके बाद से अबतक केजरीवाल ने कई बयान दिये हैं. केजरीवाल कभी कहते हैं कि उन्हें अन्ना के फैसले से दुख पहुंचा है, कभी वो कहते हैं कि अन्ना कुछ महीनों में वापस आ जाएंगे. इन सब के बाद केजरीवाल ने आजतक से खास मुलाकात में कहा कि अन्ना आज भी उनके गुरु हैं.