लोगों को आजकल किससे ज्यादा डरना चाहिये, पुलिसवालों से या गुंडों से। यह सवाल सोशल नेटवर्किंग वेबसाइटों पर उठाया जा रहा है। अखबारों में प्रकाशित तीन ऐसी तस्वीरें सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक पर शेयर की जा रही हैं जिन्हें देखकर किसी के भी मन में पुलिस का खौफ बैठ जाए। पुलिसिया जुर्म की इन तस्वीरें को कई हजार लोगों ने फेसबुक पर शेयर किया है।
'जब सरकार राज्य की राजधानी की सड़कों पर दिन की रोशनी में किसी की इस तरह हत्या कर दे तब आपको एक मिनट निकालकर यह सोचना चाहिये की आप इस सिस्टम को बदलने के लिए प्रयास करेंगे या फिर मूकदर्शक बने रहेंगे।
![]() |
click to enlarge the photo |
'जब सरकार राज्य की राजधानी की सड़कों पर दिन की रोशनी में किसी की इस तरह हत्या कर दे तब आपको एक मिनट निकालकर यह सोचना चाहिये की आप इस सिस्टम को बदलने के लिए प्रयास करेंगे या फिर मूकदर्शक बने रहेंगे।