अरविंद केजरीवाल के दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित से पांच सवालः
1. क्या यह सच है कि 2 साल पहले दिल्ली में बिजली के दाम 23 फीसदी कम करने का कोई आदेश तैयार किया गया था?
2. क्या यह सच है कि दिल्ली सरकार ने उस आदेश को पारित होने से रोका?
3. क्या यह सच है कि दिल्ली हाईकोर्ट ने आपकी सरकार को इस बात के लिए लताडा था कि आपने उस आदेश को पारित होने से क्यों रुकवाया?
4. क्या यह सच है कि आपने 2000 करोड़ की सरकारी संपत्ति रिलायंस और टाटा जैसी, कंपनियों को मात्र एक रुपए प्रतिमाह के किराए पर दे दी है?
5. आपका इन बिजली कंपनियों के साथ क्य़ा रिश्ता है. आपकी सरकार जनता के साथ है या बिजली कंपनियों के साथ?