" "

भ्रष्टाचार के खिलाफ भारत समर्थक

किरण बेदी को मनाने में जुटे केजरीवाल


सामाजिक कार्यकर्ता अरविंद केजरीवाल शुक्रवार को पूर्व टीम अन्ना की सदस्य किरण बेदी को मनाने उनके घर पहुंचे. हालांकि, भेंट के बाद भी यह मुद्दा अनसुलझा है. भाजपा को निशाना बनाए जाने के बाद किरण बेदी ने पूर्व टीम अन्ना से दूरी बना ली है.

केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, कुमार विश्वास और संजय सिंह शुक्रवार शाम किरण बेदी के घर गए और अपना रुख स्पष्ट करने के लिए एक घंटे से अधिक समय तक चर्चा की.

किरण बेदी के पूर्व टीम अन्ना से दूरी बना लेने की बात गत रविवार को उस वक्त सार्वजनिक हो गई थी जब उन्होंने भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रदर्शन में हिस्सा नहीं लिया था.

उनका मानना है कि सिर्फ सत्तारूढ़ पार्टी को निशाना बनाया जाना चाहिए जबकि केजरीवाल और अन्य ने कांग्रेस और भाजपा दोनों को निशाना बनाया है.

किरण बेदी ने प्रेस ट्रस्ट से कहा कि कुछ मामले स्पष्ट हुए हैं. कुछ अन्य मुद्दे अब भी बरकरार हैं. अगले माह के मध्य में मैं अन्ना से मिलूंगी. उस वक्त तक अन्ना इलाज से वापस लौट आएंगे.

हालांकि, किरण ने चर्चा का विवरण नहीं दिया. उन्होंने कहा कि कुछ मामलों पर उन लोगों ने स्पष्टीकरण दिया है. हालांकि, और जांच-परख जरूरी है इसलिए मैं कुछ दिनों बाद अन्ना से मिलने जाऊंगी.

सूत्रों ने बताया कि भाजपा को निशाना बनाने के मुद्दे का समाधान नहीं हुआ है क्योंकि किरण बेदी ने कहा कि सत्तारूढ़ दल को निशाना बनाने पर ध्यान केंद्रित होना चाहिए और रणनीति परिस्थिति के अनुसार बदलनी चाहिए.

" "