" "

भ्रष्टाचार के खिलाफ भारत समर्थक

प्रशांत भूषण,अरविंद केजरीवाल का पुलिस पर परेशान करने का आरोप


अरविंद केजरीवाल, प्रशांत भूषण और इंडिया अगेंस्ट करप्शन (आईएसी) के चार अन्य नेताओं ने पुलिस पर अपने उन समर्थकों को तंग करने का आरोप लगाया है जिन्होंने 26 अगस्त के विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया था।

केजरीवाल, भूषण, मनीष सिसोदिया, गोपाल राय, कुमार विश्वास और संजय सिंह ने सोमवार सुबह संसद मार्ग थाने जाकर अतिरिक्त पुलिस आयुक्त केसी द्विवेदी से मुलाकात की। इस मुलाकात से पहले केजरीवाल ने संवाददाताओं से कहा कि कोयला खदानों के आवंटन के खिलाफ 26 अगस्त को हुए प्रदर्शन के संदर्भ में पूछताछ करने के नाम पर उनके लोगों को परेशान किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि हम पुलिस से कहेंगे कि आप हमें गिरफ्तार करिए और हमारे स्वयंसेवियों को परेशान नहीं किया जाए। हम उनसे पूछेंगे हमारे स्वयंसेवियों को क्यों परेशान किया जा रहा है। हम जिम्मेदार हैं। हम आरोपों को स्वीकार करेंगे और सजा भुगतने को तैयार हैं।

केजरीवाल ने कहा कि पुलिस ने दंगा करने और निषेधाज्ञा आदेशों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा, हम सजा भुगतने को तैयार हैं, लेकिन हमारे समर्थकों को परेशान नहीं किया जाना चाहिए।
आईएसी के एक प्रवक्ता ने कहा कि पुलिस आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत इन सभी छह नेताओं के बयान रिकॉर्ड कर रही है।
" "