![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEiLhT5IZmtcovzkYOEWPu7ohN-9n-WsEmtYl_HHSde1YajcVQDD3NHev2sA_4uiOjx4ce_B6PylZlzAGHHpvRvDCcVepDU6-7vvGjaeSp9f06k2KOzd2o8NWpnq-Q5AIAB4hG3jOPTBss4/s320/d.jpg)
नई दिल्ली। पूर्व सेना प्रमुख जनरल (रिटायर्ड) वीके सिंह समाजसेवी अन्ना हजारे के गैर राजनीतिक संगठन की 10 सदस्यीय कोर टीम का हिस्सा हो सकते हैं।
ऎसी अटकले हैं कि सिंह हजारे के सहयोगी अरविंद केजरीवाल व प्रशांत भूषण द्वारा गठित किए जाने वाले राजनीतिक दल में शामिल हो सकते हैं। हालांकि अभी यह स्पष्ट लग रहा है कि सिंह अन्ना के नेतृत्व में चलाए जा रहे भ्रष्टाचार विरोधी अभियान की कोर टीम का हिस्सा हो सकते हैं।
एक अखबार के अनुसार अन्ना अपने आंदोलन के लिए दो स्तरीय योजना बना रहे हैं। वे नई कमेटी बनाकर अपनी गैर राजनीतिक छवि को बनाए रखना चाहते हैं। साथ ही वे ऎसे उम्मीदवारों के लिए प्रचार करना चाहते हैं जो भ्रष्टाचार में लिप्त न हों।
ऎसी अटकले हैं कि सिंह हजारे के सहयोगी अरविंद केजरीवाल व प्रशांत भूषण द्वारा गठित किए जाने वाले राजनीतिक दल में शामिल हो सकते हैं। हालांकि अभी यह स्पष्ट लग रहा है कि सिंह अन्ना के नेतृत्व में चलाए जा रहे भ्रष्टाचार विरोधी अभियान की कोर टीम का हिस्सा हो सकते हैं।
एक अखबार के अनुसार अन्ना अपने आंदोलन के लिए दो स्तरीय योजना बना रहे हैं। वे नई कमेटी बनाकर अपनी गैर राजनीतिक छवि को बनाए रखना चाहते हैं। साथ ही वे ऎसे उम्मीदवारों के लिए प्रचार करना चाहते हैं जो भ्रष्टाचार में लिप्त न हों।