केजरीवाल के मुताबिक पिछले हफ्ते प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी के घरों के घेराव में भाग लेने वाले कार्यकर्ताओं को दिल्ली पुलिस परेशान कर रही है। रोजाना इन्हें थाने में हाजिर होने को कहा जा रहा है। इन लोगों पर दंगा भड़काने और जानलेवा हथियारों से पुलिस वालों पर हमला करने जैसे गंभीर आरोप लगाए गए हैं। पुलिस ने सोमवार को भी दर्जनों कार्यकर्ताओं को हाजिरी देने थाने बुलाया है। ऐसे में केजरीवाल, प्रशांत भूषण और गोपाल राय भी इन कार्यकर्ताओं के समर्थन में थाने पहुंचेंगे और खुद के खिलाफ भी वैसे ही आरोप लगाने को कहेंगे।
केजरीवाल ने भ्रष्ट नेताओं में कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी का नाम भी शुमार करते हुए कहा है कि उन्होंने दो साल पहले राहुल से मुलाकात की थी। तब उन्होंने माना था कि गांवों की योजनाओं में भारी भ्रष्टाचार है, लेकिन इनमें किसी से भी छेड़छाड़ की गई तो उनकी सरकार गिर जाएगी।