Arvind kejriwal Prashant Bhushan |
इंडिया अगेंस्ट करप्शन (आईएसी) के सदस्य अरविंद केजरीवाल ने सोमवार का कहा कि केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को हिमाचल प्रदेश में प्रशांत भूषण की संपत्ति को लेकर लगाए जा रहे आरोपों की जांच करनी चाहिए।
केजरीवाल ने सोमवार को भी केंद्रीय कानून मंत्री सलमान खुर्शीद पर हमला जारी रखा। जंतर-मंतर पर एकत्र भीड़ में से एक व्यक्ति मंच पर चढ़ गया और उसने कहा कि प्रशांत पर लगे आरोपों की भी जांच होनी चाहिए। केजरीवाल ने कहा कि हम इनकी बात का समर्थन करते हैं और मांग करते हैं कि सरकार प्रशांत भूषण के खिलाफ सीबीआई करें।
गौरतलब है कि कांग्रेस ने हिमाचल में प्रशांत की संपत्ति को लेकर सवाल उठाए हैं। इससे पहले केजरीवाल और उनके सहयोगी सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा द्वारा हरियाणा के गुड़गांव में संपत्ति के अधिग्रहण में भ्रष्टाचार का आरोप लगा चुके हैं।