![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhNW4OETuRHb4O8Ew6NyXauC-x3AyuRCSVBvdlKnw1JSxigrfGBAWjChyphenhyphenGePNrhWhGQFOA5VbfsgZv1xt6kPLO6ClkSec2uUxIZ9eaK0JypQLX6qPk8kK207VEEsdTIAPVzmwQsig-LxA4/s1600/Arvindkejriwal_SheilaDikshit.jpg)
केजरीवाल का नाम लिए बिना दीक्षित ने कहा कि कुछ तत्व अपने राजनीतिक लाभ के लिए बिजली की दरों के मुद्दे को लेकर दिल्ली की जनता को ‘गुमराह’ करने की कोशिश रहे हैं.
पश्चिम दिल्ली के नांगलोई में एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान दीक्षित ने कहा, ‘यह तत्व अपने राजनीतिक लाभ के लिए बिजली की दरों के मुद्दे पर लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्हें आसानी से मीडिया कवरेज मिल जाती है और इसकी मदद से वह अपने राजनीतिक भविष्य का निर्माण कर रहे हैं.’
दीक्षित ने भाजपा पर भी इस मुद्दे पर राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा, ‘लोग इन चीजों के बारे में जानते हैं और मुझे पूरा भरोसा है कि जनता इन तत्वों से प्रभावित नहीं होगी.’ कार्यक्रम के लिए आते समय दीक्षित को रास्ते में कुछ लोगों ने काले झंडे दिखाए. इस तरह लगातार तीसरे दिन दीक्षित को बिजली की दरों के मुद्दे पर विरोध का सामना करना पड़ा.