![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhCDpyVAJsFZwJHW52L1PJOfItDKDNSiPeS0YR4P9ulCk5pCb7vfV6QPx9fnCo-IDnsROnAxMUMod1sfdexWZ6LOJIL7_oiKEoV0TEweaRChNlyzrH4pFBTCIot7F6_NZiIIsd5UwY4OEM/s320/anna+kejriwal.jpg)
रालेगण सिद्दि: सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने अरविंद केजरीवाल के अक्सर राजनीतिक नेताओं को निशाना बनाने के मुद्दे पर शुक्रवार को एक न्यूज चैनल से बात करते हुए कहा कि अरविंद को हर हफ्ते किसी एक नेता को निशाना बनाने के बयाज किसी एक मुद्दे को अंतिम निष्कर्ष तक ले जाना चाहिए।
सीएनएन-आईबीएन से बात करते हुए अन्ना हजारे ने कहा कि केजरीवाल को एक मुदद् पर केंद्रीत रहना चाहिए और उसे तार्किक निष्कर्ष तक ले जाना चाहिए।
सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई की मेरी शैली केजरीवाल से अलग है, हम दोनों का उद्देश्य एक है।
हाल ही में, केजरीवाल और उसकी टीम ने भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी, सोनिया गांधी के दमाद रॉबर्ट वाड्रा और केंद्रीय कानून मंत्री सलमान खुर्शीद पर वित्तीय अनियमितता और घोटाले के आरोप लगाए।