![]() |
amitabh bachchan - anna hazare |
'गंगाजल', 'राजनीति', 'आरक्षण' और 'चक्रव्यूह' जैसी फिल्में बनाने के बाद प्रकाश झा की अगली फिल्म 'सत्याग्रह' में अमिताभ बच्चन आज के गांधी कहे जाने वाले अन्ना हजारे से मिलते-जुलते एक ऐसे आम आदमी के किरदार में नजर आएंगे, जो सच्चाई और ईमानदारी की राह पर चलकर भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाता है।
फिल्म में राजनीति और समाज के बीच खींचतान के साथ भ्रष्टाचार से परेशान आम आदमी की मुश्किलों को दिखाया जाएगा। इस फिल्म में अजय देवगन और अर्जुन रामपाल के साथ मनोज वाजपेयी भी हैं, जो एक भ्रष्ट राजनीतिज्ञ के किरदार में सिस्टम के खिलाफ काम करते हैं। करीना कपूर फिल्म में एक पत्रकार बनी हैं। 'सत्याग्रह' अगले साल 15 अगस्त को रिलीज होगी।