भ्रष्टाचार के खिलाफ टीम केजरीवाल और आईएसी कार्यकर्ताओं का हंगामा तो अक्सर सुर्खियों में रहता है, पर कभी-कभी इसके उलट भी नजारा देखने को मिल जाता है. दिल्ली में कुछ ऐसा ही वाकया तब देखने को मिला, जब अरविंद केजरीवाल की प्रेस कॉन्फ्रेंस में हंगामा खड़ा हो गया.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारी बहसबाजी
केजरीवाल की प्रेस कॉन्फ्रेंस में कुछ लोगों ने अचानक जोर-जोर से बोलना शुरू कर दिया. दरअसल एनी कोहली के कुछ समर्थक केजरीवाल के खिलाफ प्रदर्शन पर उतारू हो गए. बाद में एनी कोहली और केजरीवाल के बीच बहस भी हो गई.
कौन हैं एनी कोहली?
वैसे एनी कोहली के बारे में अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि वे इन्हें नहीं जानते हैं. केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने किसी आंदोलन में पहले कभी भी एनी को नहीं देखा.