अपने प्रेस कांफ्रेंस में केजरीवाल ने नितिन गडकरी को लेकर निम्नलिखित बातें कही :
- कांग्रेस-बीजेपी में सांठ-गांठ है.
- 'किसानों और गडकरी के हितों में टकराव'
- किसानों की 100 एकड़ जमीन गडकरी के पास
- डैम का पानी किसानों को खेती और सिंचाई का इस्तेमाल नहीं किया गया.
- किसानों का सारा पानी बड़ी कंपनियों को दिया जा रहा है, लेकिन गडकरी ने कोई आवाज नहीं उठाई
- सिंचाई के लिए डैम बनाए गए लेकिन सिंचाई का पानी पॉवर कंपनी और शूगर इंडस्ट्री को दे रहे हैं पवार
- बांध बनाने के लिए जरूरत से ज्यादा जमीन का अधिग्रहण किया.
- डैम में कोई नहर नहीं, बिना नहर के खेतों में कैसे जाएगा पानी.
- कई कंपनियों के मालिक हैं गडकरी, विपक्षी पार्टी के साथ गडकरी की सेटिंग, 71 पॉवर प्लांट में कई पॉवर प्लांट दोनों पार्टियों के नेताओं के हैं.
- गडकरी के पास महाराष्ट्र में पांच पावर प्लांट और तीन चीनी मिल.
- गैर कानूनी तरीके से किसानों की 100 एकड़ जमीन अजीत पवार ने गडकरी को दी गई.
- पूरे महाराष्ट्र के किसानों का यही हाल है, किसानों के आत्महत्या के नाम पर ढेर सारा फंड आ रहा है उन फंड से किसानों को जमीन या सिंचाई का पानी नहीं दिया जा रहा है.