नई दिल्ली: अन्ना हजारे को अपने सहयोगी अरविंद केजरीवाल के बारे में लगता है कि उनमें सत्ता का स्वार्थ हो सकता है। केजरीवाल पर सत्ता के लालच का आरोप सभी पार्टियां लगा चुकीं है लेकिन इस बार यह आरोप अन्ना हजारे ने लगाया है।
अन्ना ने एक न्यूज चैनल से बातचीत में कहा कि केजरीवाल को पैसे का नहीं, लेकिन सत्ता का स्वार्थ जरूर हो सकता है। अन्ना की बातों से ऐसा लग रहा था कि वह कहना चाहते हों कि केजरीवाल अब पहले जैसे नहीं रहे वह बदल गये हैं।