" "

भ्रष्टाचार के खिलाफ भारत समर्थक

तो हम शीला दीक्षित के घर की बिजली काट देंगे : अरविंद केजरीवाल


अरविंद केजरीवाल ने मंच से पार्टी के अगले कार्यक्रम का ऐलान करते हुए कहा कि हम हम दिल्ली विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि अगर बढ़े हुए बिजली बिल माफ नहीं किए गए तो हम दिल्ली के 62 विधानसभा चुनावों क्षेत्रों में इकट्ठा होकर फिर बिजली बिल जलाएंगे। उन्होंने कहा कि अगर बिजली बिल न भरने की वजह से लोगों की बिजली काटी जाती है तो 4 नवंबर में जनता मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के घर इकट्ठा होकर उनकी बिजली काट देगी।

दिल्ली के कॉन्स्टीट्यूशन क्लब में अरविंद केजरीवाल की नई पार्टी कैसी होगी, इसकी रूपरेखा जारी कर दी गई है। पार्टी के नाम का ऐलान फिलहाल नहीं किया गया है। बताया जा रहा है कि इसकी घोषणा 26 नवंबर को होगी। इस बीच, केजरीवाल के सहयोगी और टीम अन्ना के सदस्य रहे कुमार विश्वास ने कहा कि वह पार्टी का हिस्सा नहीं होंगे। दिल्ली के कंस्टिट्यूशनल क्लब में चल रहे इंडिया अंगेस्ट करप्शन के कार्यक्रम में टीम केजरीवाल के प्रशांत भूषण, शांति भूषण, मनीष सिसोदिया, योगेंद्र यादव व कई अन्य समर्थक की मौजूदगी में पार्टी के विजन डॉक्युमेंट, उम्मीदवारों को चुनने की प्रक्रिया आदि के बारे में बताया गया।


पार्टी के नाम की घोषणा 26 नवंबर को
मनीष सिसोदिया ने कहा है कि उनकी पार्टी के नाम का ऐलान अगले महीने किया जाएगा। सिसोदिया ने कहा, पार्टी के नाम की घोषणा के लिए 26 नवंबर की तारीख चुनी गई है क्योंकि 1949 में इसी तारीख को संविधान सभा ने देश के संविधान को स्वीकार किया था।

कुमार विश्वास पार्टी में नहीं
केजरीवाल के सहयोगी कुमार विश्वास ने कहा है कि वह पार्टी में शामिल नहीं होंगे। उन्होंने कहा, 'वह बाहर रहकर पार्टी का समर्थन करेंगे। कपिल सिब्बल के खिलाफ केजरीवाल के चुनाव लड़ने संबंधी अन्ना हजारे के बयान पर कुमार विश्वास ने कहा कि सिब्बल को कोई भी हरा देगा और इसके लिए केजरीवाल की जरूरत नहीं है।

दरअसल, कल अन्ना ने कहा था कि अगर चांदनी चौक लोकसभा क्षेत्र से सिब्बल के खिलाफ केजरीवाल चुनाव लड़ते हैं तो वह उनके पक्ष में प्रचार करेंगे। कभी टीम अन्ना के सदस्य रहे कुमार विश्वास ने कहा, 'मक्खी मारने के लिए बोफोर्स क्यों निकाली जाए। सिब्बल को कोई भी हरा देगा। इसके लिए केजरीवाल की जरूरत नहीं है।'

पार्टी के ड्राफ्ट में क्या? 
पार्टी के नाम की घोषणा अभी नहीं हुई है, लेकिन पार्टी के ड्राफ्ट को जारी कर दिया गया है। पार्टी का अगला कदम जनलोकपाल आंदोलन को राजनीतिक क्रांति में बदलना है। ड्राफ्ट में पार्टी कैसी होगी इसके बारे में मोटे तौर पर बताया गया है। ड्राफ्ट में कहा गया है कि पार्टी दूसरी पार्टियों से अलग होगी। ड्राफ्ट में मुख्य बातें हैं-

जनलोकपाल आंदोलन का अगला कदम राजनीतिक क्रांति है। ड्राफ्ट में बताया गया है कि पार्टी क्या-क्या करेगी। जैसे इसमें कहा गया है कि इसमें सीधे जनता का राज होगा और इसका नियंत्रण सीधे जनता के हाथों में होगा। पार्टी का काम भष्टाचार दूर करना और महंगाई दूर करना है। ड्राफ्ट के अनुसार चीजों के दाम जनता तय करेगी। ड्राफ्ट में इसके अलावा राइट टु रिजेक्ट, राइट टु रिकॉल को भी शामिल किया गया है।

यह दूसरी पार्टियों से कैसे अलग होगी इसके बारे में भी ड्राफ्ट में बताया गया है। इसमें कहा गया है कि पार्टी का कोई भी सांसद/विधायक लाल बत्ती वाली गाड़ी से नहीं चलेगा। जीतने के बाद किसी भी तरह की सुरक्षा नहीं लेगा और कोई भी सासंद/विधायक बड़े बंगले में नहीं रहेगा।

'मेरी नहीं, जनता की पार्टी'
इससे पहले सुबह अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उनकी पार्टी जनता की पार्टी होगी। उन्होंने कहा कि जनता देश में बदलाव चाहती है। जनता को राजनीतिक विकल्प देने के लिए ही वह पार्टी बना रहे हैं। अन्ना हजारे पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि उनकी और अन्ना हजारे की मंजिल एक है।

अब 'मैं हूं आम आदमी' टोपी
पार्टी के ऐलान से पहले इंडिया अगेंस्ट करप्शन के वर्कर्स एक बार फिर नई टोपी में नजर आए। इस बार उनकी टोपी पर 'मैं हूं आम आदमी' लिखा नजर आया। गौरतलब है कि जब अन्ना और अरविंद केजरीवाल मिलकर जनलोकपाल आंदोलन चला रहे थे, तब टोपी में 'मैं हू अन्ना' लिखा नजर आता थ। अन्ना से अलग होने के बाद टोपी पर 'मैं हूं केजरीवाल' लिखा नजर आने लगा। इसकी खूब आलोचना हुई थी।

" "