" "

भ्रष्टाचार के खिलाफ भारत समर्थक

केजरीवाल का फिर हमला, सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा पर लगाए नए आरोप



अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार शाम एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रॉबर्ट वाड्रा और डीएलएफ के खिलाफ और सबूत पेश किए. अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि हरियाणा सरकार डीएलएफ की एजेंट बन गई है.

अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'डीएलएफ ने रॉबर्ट वाड्रा को कई फायदे पहुंचाए. पिछले प्रेस कांफ्रेंस के बाद हमलोगों से पूछा गया कि हरियाणा सरकार ने किस तरह से डीएलएफ को फायदा पहुंचाया. हमलोग कोई जांच एजेंसी नहीं है. पर इस देश के आम आदमी ने हमें कई सबूत भेजे हैं.'

उन्होंने कहा कि इसका सबूत पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के एक फैसले में है. उन्होंने हाईकोर्ट के एक फैसले का हवाला देते हुए कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि हरियाणा सरकार और डीएलएफ के बीच सांठ-गांठ है.

डीएलएफ-वाड्रा लेनदेन मामले में केजरीवाल का दावा किया कि ये सारे सबूत आम जनता ने भेजे हैं.

उन्होंने कहा कि डीएलएफ ने 65 नहीं कुल 85 करोड़ रुपये कर्ज बिना ब्याज के दिए थे.



" "