" "

भ्रष्टाचार के खिलाफ भारत समर्थक

असीम त्रिवेदी की रिहाई होते ही मना जश्न


कानपुर : देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार किए गए कार्टूनिस्ट असीम त्रिवेदी के पिता अशोक त्रिवेदी ने बुधवार को मांग की कि असीम के ऊपर लगाए गए सारे मुकदमों को वापस लिया जाए, क्योंकि उनके बेटे ने देश की अस्मिता को ठेस पहुंचाने वाला काम नहीं किया है। 

बुधवार की दोपहर जैसे ही असीम की जेल से रिहाई की खबर शुक्लागंज और कानपुर पहुंची, उनके चाहने वाले और परिजनों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उन्होंने मिठाईयां बांटकर और नाच-गाकर असीम की रिहाई का जश्न मनाया। कानपुर के घंटाघर चौराहे पर असीम की रिहाई की खुशी में मिठाइयां बांटी गईं। असीम के पिता अशोक त्रिवेदी को बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। उन्नाव के शुक्लागंज, जहां के असीम रहने वाले है, वहां भी उनके परिजनों ने मिठाइयां बांटकर असीम की रिहाई की खुशियां मनाई। असीम के पिता अशोक ने दावा किया कि असीम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रेवा शंकर त्रिवेदी का पोता है। वह देशद्रोह का कोई काम कर ही नहीं सकता। देश प्रेम की भावना उसे विरासत में मिली है। उन्होंने मांग की कि असीम के खिलाफ चल रहे सभी मुकदमों को वापस लेना चाहिये और उसे दोषमुक्त कर देना चाहिए क्योंकि उसने कोई भी ऐसा काम नहीं किया है, जो राष्ट्रद्रोह की परिभाषा में आता है। 

" "