" "

भ्रष्टाचार के खिलाफ भारत समर्थक

इलाहाबाद हाईकोर्ट नेअरविंद केजरीवाल को भेजा नोटिस


 इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सामाजिक कार्यकर्ता अरविंद केजरीवाल के खिलाफ बुलंदशहर की अदालतों में दाखिल याचिकाओं को खारिज करने के इन अदालतों के फैसले को चुनौती देने वाली रिट याचिका पर बुधवार को केजरीवाल को नोटिस जारी किया। केजरीवाल की ओर से कथित तौर पर सांसदों पर की गई अपमानजनक टिप्पणी के मामले में पुलिस को उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का निर्देश देने की मांग वाली याचिकाओं को बुलंदशहर की निचली अदालतों ने खारिज कर दिया था।

जस्टिस पी. के. एस. बघेल ने बुलंदशहर निवासी जितेंद्र संधू की रिट याचिका पर बुधवार को आदेश सुनाया। संधू ने अपने जिले के मुख्य जुडिशल मजिस्ट्रेट के समक्ष आवेदन दाखिल कर पुलिस को केजरीवाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का निर्देश देने की मांग की थी। सीजेएम अदालत ने संधू की याचिका को खारिज कर दिया जिसके बाद उन्होंने बुलंदशहर की सेशन अदालत में समीक्षा याचिका दाखिल की थी। इसे भी कोर्ट ने रद्द कर दिया था। इसके बाद संधू ने निचली अदालत के आदेश को चुनौती देते हुए हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया। हालांकि हाईकोर्ट ने नोटिस जारी करते हुए अगली सुनवाई के लिए कोई तारीख नहीं बताई। अन्ना हजारे के सहयोगी केजरीवाल द्वारा सांसदों के खिलाफ की गई कथित आपत्तिजनक टिप्पणी पर विवाद खड़ा हो गया था।



" "