" "

भ्रष्टाचार के खिलाफ भारत समर्थक

जनता राय लेकर ही बनेगी पार्टी : अन्ना


समाजसेवी अन्ना हजारे ने कहा है कि वो और उनकी टीम देश की जनता से पूछ कर ही राजनीतिक पार्टी बनाने का फैसला करेंगे.

टीम अन्ना के सदस्य रहे अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसौदिया और दिनेश वाघेला ने शनिवार को अन्ना हजारे के गांव रालेगान सिद्धि में जाकर उनसे मुलाकात की.

"कोई भी राजनीतिक दल जनहित में लोकपाल कानून बनाने को तैयार नहीं है और यह तब तक संभव नहीं होगा जब तक संसद में अच्छे और जिम्मेदार लोग चुनकर नहीं जाते."
अन्ना हजारे

पहली आशंका राजनीतिक विकल्प में प्रत्याशियों के चयन को लेकर है.

जनता की राय
अन्ना इस बात के लिए पूरी तरह आश्वस्त होना चाहते हैं कि उनकी ओर से दिए गए राजनीतिक विकल्प में जो लोग शामिल हों, वे ईमानदार और चरित्रवान लोग हों. अन्ना ने अपने सहयोगियों से इस बात पर चर्चा की और कुछ सुझाव दिए.

अन्ना ने कहा है कि राजनीतिक दल बनाने का निर्णय वह जनता की राय जानने के बाद करेंगे. इसके लिए एसएमएस, वेबसाइट द्वारा सर्वे, मेल और चिठ्ठियों के अलावा घर-घर जाकर सर्वे कर जनता की राय जानी जाएगी.

उन्होंने कहा कि सर्वे से मिले परिणामों के आधार पर वह आगे की रणनीति तय करेंगे.

उन्होंने कहा कि अब उन्हें देश की मौजूदा राजनीतिक व्यवस्था पर अब कोई भरोसा नहीं रहा. “कोई भी राजनीतिक दल जनहित में लोकपाल कानून बनाने को तैयार नहीं है और यह तब तक संभव नहीं होगा जब तक संसद में अच्छे और जिम्मेदार लोग चुनकर नहीं जाते.”
" "