" "

भ्रष्टाचार के खिलाफ भारत समर्थक

महंगाई का विरोध नहीं, नौटंकी कर रही हैं पार्टियां : केजरीवाल


नई दिल्ली। सामाजिक कार्यकर्ता अरविंद केजरीवाल ने तेल कीमतों में वृद्धि के खिलाफ बीजेपी व अन्य पार्टियों के विरोध को नौटंकी करार दिया है। केजरीवाल ने कहा कि सभी पार्टियों ने मिलकर ये ड्रामा रचा है और जनता की फिक्र किसी को नहीं।

‘महंगाई बम’ पर गुस्साया देश, सरकार पर दबाव
केजरीवाल ने सवाल किया कि कांग्रेस के नवीन जिंदल और बीजेपी के अजय संचेती को मुफ्त में कोयला मिलना चाहिए या देश की गरीब जनता को सस्ता डीजल और एलपीजी? दो लाख करोड़ का कोयला सरकार ने मुफ्त में बांट दिया लेकिन डीजल पर सरकार घाटे का रोना रोती है। केजरीवाल ने कहा कि आम जनता को सरकार ने छह सिलेंडर की सीमा फिक्स कर दी है जबकि नवीन जिंदल को साल में 370 सिलेंडर दिए जाते हैं। ये कैसा मजाक है।

 केजरीवाल ने कहा कि डीजल पर सरकार हर साल सवा लाख करोड़ का टैक्स वसूलती है। जब दो लाख करोड़ का कोयला फ्री में बांटा गया तो ये टैक्स क्यों नहीं माफ कर दिया जाता। अगर ऐसा हो जाए तो डीजल की कीमत बढ़ने की बजाय घटकर करीब 32 रुपये लीटर हो जाएगी। डीजल की कीमत गिरने से महंगाई भी अपने आप कम हो जाएगी क्योंकि हर चीज के दाम घटेंगे।
" "