" "

भ्रष्टाचार के खिलाफ भारत समर्थक

मनमोहन की संपति साल भर में दोगुनी

property of manmohan doubled in a year property of manmohan doubled in a year property of manmohan doubled in a year property of manmohan doubled in a year property of manmohan doubled in a year property of manmohan doubled in a year property of manmohan doubled in a year property of manmohan doubled in a year property of manmohan doubled in a year property of manmohan doubled in a year property of manmohan doubled in a year property of manmohan doubled in a year property of manmohan doubled in a year property of manmohan doubled in a year property of manmohan doubled in a year property of manmohan doubled in a year property of manmohan doubled in a year property of manmohan doubled in a year property of manmohan doubled in a year property of manmohan doubled in a year property of manmohan doubled in a year property of manmohan doubled in a year property of manmohan doubled in a year property of manmohan doubled in a year property of manmohan doubled in a year property of manmohan doubled in a year property of manmohan doubled in a year property of manmohan doubled in a year property of manmohan doubled in a year property of manmohan doubled in a year property of manmohan doubled in a year property of manmohan doubled in a year property of manmohan doubled in a year property of manmohan doubled in a year property of manmohan doubled in a year property of manmohan doubled in a year property of manmohan doubled in a year property of manmohan doubled in a year property of manmohan doubled in a year property of manmohan doubled in a year property of manmohan doubled in a year property of manmohan doubled in a year property of manmohan doubled in a year property of manmohan doubled in a year property of manmohan doubled in a year property of manmohan doubled in a year property of manmohan doubled in a year property of manmohan doubled in a year property of manmohan doubled in a year vv
click the image to enlarge to read it clearly



बेशक मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री के तौर पर अपनी ईमानदारी की बखान खूब करते है। लेकिन वो झूठ भी बोलते है। ताजा मामला उनकी संपति की घोषणा को लेकर है। उन्होंने अपनी चंडीगढ़ की संपति की जो कीमत बतायी है वो प्रशासन के कलक्टर रेट से काफी कम है। जबकि यूपीए के दूसरे तेज तर्रार मंत्री कपिल सिब्बल ने भी अपनी संपति की कीमत कम बता कर देश की जनता को गुमराह किया है। कपिल सिब्बल ने अपनी चंडीगढ़ की कोठी की कीमत कम कर बताया है। बाजार मूल्य में तो इनकी संपतियों की कीमत कहां से कहां पहुंच जाएगी। लेकिन कलक्टर रेट पर भी प्रधानमंत्री और मानव संसाधन मंत्री झूठ बोल रहे है।

प्रधानमंत्री ने अपनी चंडीगढ की कोठी जो सेक्टर-11 में उसकी कीमत मात्र 90 लाख बतायी है। जबकि चंडीगढ़ में एक अगस्त से लागू कलक्टर रेट पर इस कोठी की कीमत 2.49 करोड़ रुपये बनता है। इस समय चंडीगढ़ में कलक्टर रेट 49,920 रुपए प्रति स्कवायर यार्ड कलक्टर रेट है। कपिल सिब्बल को अपने पिता की कोठी जो कि सेक्टर-5 में है उसका एक हिस्सा मिला है। यह कोठी 2000 स्कवायर यार्ड की है। अगर कलक्टर रेट पर कपिल सिब्बल के हिस्से की कीमत देखी जाए तो यह 3.33 करोड़ रुपया इसकी सरकारी कीमत है।दिलचस्प बात है कि अऱविंद केजरीवाल को बांड को लेकर परेशान करने वाले सरकार के मुखिया देश की जनता को कितना झूठ बोल रहे है, यह सरकारी रिकार्ड बता रहा है। प्रधानमंत्री और कपिल सिब्बल झूठ बोल रहे है। उनकी झूठ की ताकिद उनके ही कैबिनेट के एक मंत्री पवन कुमार बंसल कर रहे है। पवन कुमार बंसल ने सेक्टर-28 में अपनी दो कनाल की कोठी की जानकारी दी है। इसकी कीमत भी उन्होंने 5 करोड़ रुपये बतायी है। यह बिल्कुल कलक्टर रेट के हिसाब से ठीक बैठता है।

यानि की एक ही सरकार के प्रधानमंत्री और उनके दो मंत्रियों की कोठी चंडीगढ़ में है उसकी अलग-अलग वैल्यू बताया जा रहा है। प्रधानमंत्री और कपिल सिब्बल सरकारी वैल्यू को भी छुपा कर अपनी संपति की कीमत बता रहे है, जबकि पवन बंसल सरकारी वैल्यू के आधार पर इसकी कीमत बता रहे है।हालांकि बाजार मूल्य तो कलक्टर रेट से भी दोगुना है। कलक्टर रेट तो संपति की रजिस्ट्री के वक्त सरकार बतायी है और उसके हिसाब से सरकार को फीस अदायगी होती है। जबकि संपति बिकते वक्त इसकी कीमत कहीं दोगुनी वसूली जाती है, जो पैसा ब्लैक में जाता है। अगर उस हिसाब से कपिल सिब्बल के हिस्से में आयी कोठी की कीमत लगभग 10 करोड़ रुपए बनती है। जबकि प्रधानमंत्री की कोठी की कीमत भी लगभग सात से आठ करोड़ रुपये बनती है। लोकेशन के हिसाब से चंडीगढ़ की कोठियों की कीमतों में हल्का फर्क है। कपिल सिब्बल की कोठी सबसे पॉश इलाके में है और प्रधानमंत्री की कोठी उसके बाद के पॉश इलाके में है।
" "