" "

भ्रष्टाचार के खिलाफ भारत समर्थक

केजरीवाल के रास्ते अलग : अन्ना हजारे


पुणे: अन्ना हजारे राजनीतिक पार्टी न बनाने के फैसले पर कायम हैं। अन्ना ने मंगलवार को कहा कि अरविंद केजरीवाल के पार्टी बनाने के फैसले का मतलब होगा, एक जैसा लक्ष्य हासिल करने के लिए अलग रास्ता अपनाया जाना। अन्ना ने यह बात उस सवाल के जवाब में कही, जिसमें उनसे पूछा गया था कि क्या केजरीवाल के पार्टी बनाने के फैसले से फासले आ जाएंगे? अन्ना हजारे ने कहा कि अगर केजरीवाल की पार्टी साफ चरित्र वाले उम्मीदवारों को उतारती है तो मैं चुनाव में उनका समर्थन करूंगा, सभी का नहीं।

हजारे ने कहा कि वह भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन के राजनीतिक राह पकड़ने के पक्ष में नहीं हैं और अरविंद केजरीवाल को उन्होंने कहा कि वह यह उम्मीद नहीं कर सकते कि कार्यकर्ता उनके सभी उम्मीदवारों का समर्थन करेंगे। भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन के राजनीतिक रास्ता अख्तियार करने का विरोध कर रहे समर्थकों के एक समूह को संबोधित करते हुए हजारे का यह बयान आया।

हजारे ने कहा, 'मैंने अरविंद को कह दिया था कि अगर वह पार्टी का गठन करना चाहते हैं तो करें लेकिन मैं उसका हिस्सा नहीं होउंगा। ' सभा में पूर्व टीम अन्ना की कोर समिति की सदस्य सुनीता गोधारा भी मौजूद थीं। हजारे ने कहा, 'ऐसा नहीं है कि अगर उनके 1000 उम्मीदवार होंगे तो मैं उन सबका समर्थन करूंगा। ऐसा नहीं होगा। '


पुणे।। अन्ना हजारे राजनीतिक पार्टी न बनाने के फैसले पर कायम हैं। अन्ना ने मंगलवार को कहा कि अरविंद केजरीवाल के पार्टी बनाने के फैसले का मतलब होगा, एक जैसा लक्ष्य हासिल करने के लिए अलग रास्ता अपनाया जाना। अन्ना ने यह बात उस सवाल के जवाब में कही, जिसमें उनसे पूछा गया था कि क्या केजरीवाल के पार्टी बनाने के फैसले से फासले आ जाएंगे? अन्ना हजारे ने कहा कि अगर केजरीवाल की पार्टी साफ चरित्र वाले उम्मीदवारों को उतारती है तो मैं चुनाव में उनका समर्थन करूंगा, सभी का नहीं।

हजारे ने कहा कि वह भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन के राजनीतिक राह पकड़ने के पक्ष में नहीं हैं और अरविंद केजरीवाल को उन्होंने कहा कि वह यह उम्मीद नहीं कर सकते कि कार्यकर्ता उनके सभी उम्मीदवारों का समर्थन करेंगे। भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन के राजनीतिक रास्ता अख्तियार करने का विरोध कर रहे समर्थकों के एक समूह को संबोधित करते हुए हजारे का यह बयान आया।

हजारे ने कहा, 'मैंने अरविंद को कह दिया था कि अगर वह पार्टी का गठन करना चाहते हैं तो करें लेकिन मैं उसका हिस्सा नहीं होउंगा। ' सभा में पूर्व टीम अन्ना की कोर समिति की सदस्य सुनीता गोधारा भी मौजूद थीं। हजारे ने कहा, 'ऐसा नहीं है कि अगर उनके 1000 उम्मीदवार होंगे तो मैं उन सबका समर्थन करूंगा। ऐसा नहीं होगा। '

" "