" "

भ्रष्टाचार के खिलाफ भारत समर्थक

असीम त्रिवेदी के समर्थन उतरे आरविंद केजरीवाल


आरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में आईएसी ने कुडनकुलम आंदोलन और जेल में बंद कार्टूनिस्ट का समर्थन किया है.

आरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली इंडिया एगेंस्ट करप्शन ने सोमवार को कुडनकुलम प्रदर्शनकारियों और जेल में बंद कार्टूनिस्ट असीम त्रिवेदी का समर्थन करते हुए आरोप लगाया कि सरकार असंतोष के बारे में आवाज उठाने वालों पर राजद्रोह का आरोप लगा रही है. 
    
केजरीवाल, प्रशांत भूषण और योगेन्द्र यादव ने संवाददाताओं के समक्ष तमिलनाडु में कुडनकुलम परमाणु संयंत्र के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले स्थानीय लोगों पर पुलिस कार्रवाई और त्रिवेदी के खिलाफ राजद्रोह का मामला दर्ज करने की निंदा की.
    
भूषण ने कहा कि कुडनकुलम में बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों पर राजद्रोह का मामला दर्ज किया गया हैं. यह सरकार की असहनशीलता और फासिस्ट चेहरे को उजागर करता है. सरकार उन लोगों को निशाना बना रही है जो भ्रष्टाचार को उजागर करने का काम कर रहे हैं. 
    
त्रिवेदी का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि राजद्रोह का मामला ऐसी ही स्थिति में चलाया जा सकता है जब देश के खिलाफ युद्ध शुरू किया गया हो. यह काटरून से जुडा मामला है जिसमें राष्ट्रीय चिन्ह को निशाना नहीं बनाया गया है, जैसा कि आरोप लगाया जा रहा है. 


" "