" "

भ्रष्टाचार के खिलाफ भारत समर्थक

अन्ना की मर्जी के बिना नहीं बनेगी पार्टी : सिसोदिया

टीम अन्ना के अहम सदस्य मनीष सिसोदिया ने साफ कर दिया है कि आम सहमति और अन्ना हजारे की मर्जी के बिना राजनीतिक पार्टी का गठन नहीं किया जाएगा। पार्टी के गठन का फैसला दो अक्तूबर को होना है।

इंडिया अंगेस्ट करप्शन (आईओसी) के सदस्य सिसोदिया ने पत्रकारों से कहा, ‘आईओसी के सदस्यों के बीच इस बात को लेकर मंथन चल रहा है और लंबी बैठक के बाद अधिकांश लोग पार्टी का गठन करने के पक्ष में हैं, लेकिन अगर अन्ना हजारे पार्टी नहीं बनाना चाहेंगे तो हम पार्टी का गठन नहीं करेंगे। अगर वह गलत काम कर रहे लोगों को जड़ से उखाड़ने की मुहिम के तहत यह भूमिका स्वीकार करते हैं, तो हम अपनी योजना को आगे बढ़ाएंगे।’

उन्होंने स्वीकार किया कि पार्टी गठन के पक्ष में जस्टिस संतोष हेगड़े और किरण बेदी के मत अलग हैं, लेकिन उन्हें समझाने के प्रयास किए जा रहे हैं। सिसोदिया ने कहा, ‘इस संबंध में हमारे पास बहुत से सुझाव आ रहे हैं और उम्मीदवारों का चयन लोगों के फीडबैक पर ही आधारित होगा। इसके अलावा हमने यह भी फैसला किया है कि चयनित उम्मीदवार कोई पेंशन या अन्य लाभ नहीं लेगा।’

" "